झरिया । गुरुवार की सुबह झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा इजे एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने कोयला लदे 5 ट्रकों को पकड़ा और इसकी सूचना CISF को दे दी । CISF ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई । ग्रामीणों द्वारा कोयला को पकड़ने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत सुदामडीह थाना को दी सूचना मिलते ही, मौके पर सुदामडीह और भंवरा थाना प्रभारी दल- बल के साथ पहुंच गए ।
मामले की सूचना मिलते ही इजे एरिया के एजेंट उपेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कोयला चोरी चरम पर है । इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आज पांच कोयला लदे ट्रकों को पकड़ कर सीआईएसएफ और पुलिस को इसकी सूचना दे दी । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है की कोयले से संबंधित कागजातों की मांग की गई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है ।