निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड गतका एसोसिएशन एवं हजारीबाग जिला गतका एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में 11 एवं 12 दिसंबर को हजारीबाग जिले के बरही मे आयोजित द्वितीय झारखंड राज्य गतका मार्शल आर्ट प्रतियोगिता – 2022 में जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन के विभिन्न आयु वर्ग केनंदकिशोर हसदा, विकास सिंह, संदीप बेसरा, देव व्रत मंडल, श्रेया श्री, रिया कुमारी यादव , प्रेमसागर ,अर्जुन सोरेन ,विशाल झा ,रवि भारती, इमरान अंसारी, नमन चौहान कुल 12 खिलाड़ी होंगे शामिल। टीम के साथ कोच के रूप में मार्शल आर्ट के अनुभवी खिलाड़ी सोनू कु. मल्लिक एवं टीम प्रबंधक के रूप संजीव कु.सेन टीम के साथ होंगे शामिल इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने बताया कि गत 6 एवं 7 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय गतका प्रशिक्षण कैंप का आयोजित कर गतका मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रवानगी हुई । हमें अपने जिले के अनुभवी खिलाड़ियों से उम्मीद है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने में सफल होंगें।