कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप चोरों ने गुरूवार की रात एक गुमटी का चदरा उखाडकर उसमे रखे हजारों रूपये मुल्य के सामानों पर अपना हाथ साफ किया। चोरी गये सामानो मे पान मशाला,सिगरेट, चाकलेट व कासमेटिक सामान आदि शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक भुक्त भोगी प्रकाश कुमार ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को नहीं दिया था, आसपास के लोगों की बात माने तो घटना के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल किया। बताया जाता है कि एक सप्ताह के भीतर चोरी की तीसरी घटना है। इलाके में चोरी की घटना मे लगातार वृद्धि हो रही है।
