झरिया । बुधवार की दोपहर झरिया के जामाडोबा डुमरी 2 नम्बर स्थित पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल में शॉट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे । वहीं पेट्रोल पंप कर्मियों ने सूझबूझ के साथ आग बुझाने में जुट गए और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कॉपरेटिव कॉलोनी जामाडोबा निवासी युवक ने अपने बाइक में तेल भराया और बाइक स्टार्ट करने के लिए जैसे ही सेल्फ बटन दबाया स्पार्क हुआ और देखते ही देखते मोटरसाइकिल में आग लग गई, मोटरसाइकिल धू-धू कर दहक उठा । वहीं घटना के बाद मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया ।
मोटरसाइकिल सवार युवक ने भागकर बचाई अपनी जान ।
आनन – फानन में पंप के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। समय पर आग पर काबू पा लिए जाने से पेट्रोल पंप आग की चपेट में आने से बच गया।
पेट्रोल पंप के मालिक आरिफ खान का कहना है की मोटरसाइकिल के सेल्फ सिस्टम में स्पार्किंग होने से आग लगी।