अजय कुमार जीतू
कतरास । बाघमारा प्रखंड के मोहलीडीह पंचायत से मोहलीडीह निवासी भावी पं स स प्रत्याशी साजदा खातून ने नामांकन किया।इस दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा हर समय जनता के विकास के लिए काम करूंगा,जहां भी कोई समस्या होगा उसे अपने स्तर से हल निकालने का प्रयास करूंगी। वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन या दिव्यांग जनों को पेंशन संबंधित समस्या होने पर निस्वार्थ भाव से सहयोग करुगी।
क्षेत्र के बिजली की घोर समस्या को पहले खत्म व सड़क, पानी ये सब मूलभूत समस्या को हल करूंगी। मेरे पति मो एकराम उर्फ जुमन जो समाजसेवी इंसान है। लोगो के बीच अपने स्तर से हर समस्या को हल करते आए हैं। जनता से में अपील करता हूं की हमारे पत्नी को भारी से भारी मतों से जीत दिलाएं।