झरिया । शुक्रवार की रात झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक ने चार कार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चारो कार क्षतिग्रस्त हो गया है । वही गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत जिस कारण यह घटना घटी है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक का ब्रेक फैल होने के कारण घटना घटी है । ट्रक में सीमेंट लोड है और ड्राइवर ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया है । घटना के बाद क्षेत्र मे अफरा- तफरी मच गई ।
ट्रक ने पहले एक कार को पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद चालक ने किसी तरह अपनी गाड़ी को सड़क किनारे किया। ट्रक एक ही कतार में चल रहे अन्य तीन गाड़ियों को लगातार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया । वही लोगों ने उक्त ट्रक को रोकने की कोशिश की। लोगों का भीड़ देख ट्रक चालक ट्रक छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी लोगों ने झरिया पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। टक्कर की वजह से लगभग आधा घंटा झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम हो गया। झरिया पुलिस ने किसी तरह जाम को हटाया।
लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग में हाईवा व ट्रक तेज रफ्तार में सुबह से रात तक दौड़ती रहती है। कई बार उक्त मार्ग में सड़क दुर्घटना के दौरान लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद झरिया पुलिस इन हाईवा चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है। जिससे इनका मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं कार में लोग भी बैठे हुए थे। लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई है। वही झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने बताया कि उक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये चार वाहन हुए क्षतिग्रस्त,,,,
अर्टिगा, क्रेटा, स्विफ्ट डिजायर, व चेरवलेट का बिट कर दुर्घटना में हुई क्षतिग्रस्त ।