धनबाद । जिले में भाजपा विधायक राज सिन्हा के करीबी केंदुआ मंडल भाजपा उपाध्यक्ष सतीश सिंह हत्याकांड का आरोपित सतीश साव उर्फ गांधी को बुधवार की सुबह धनबाद मंडल कारा से एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि सतीश साव ऊर्फ गांधी की जेल में तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जेल प्रबंधन ने अस्पताल भेजा है।
मालूम हो कि 19 अगस्त 2020 को भाजपा नेता सतीश सिंह को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी । सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों कि तस्वीर कैद हो गई थी। पुलिस ने दावा किया कि घटना के दिन बाबू राजा जिस बाइक पर बैठा था उसे उत्तम चला रहा था। बाबू ने ही सतीश को गोली मारी थी।
जिसके बाद 4 अगस्त 2021 गुरुवार को धनबाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। न्यायालय में आत्मसमर्पण के बाद सतीश साहू उर्फ गांधी को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज गया था।