निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । विश्व धर्म सम्मेलन इंडोनेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गौ रक्षा पर उपदेश देकर सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्राप्त करने वाले मोहम्मद फैज खान शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे इस दौरान भगवाना टावर के पास उनका जोरदार स्वागत किया गया वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर में 10 जुलाई 1980 को जन्मे वह गौ रक्षा पर अपना उपदेश देते हैं बताया कि 19 से 21 नवंबर तक गांधी मैदान में गौ रक्षा पर प्रवचन होना है जिसमें वे शामिल होने के लिए आए हुए हैं।

कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी के धर्मों में यह स्पष्ट कहा हुआ है कि गौ हत्या पाप है इससे सभी को बचना चाहिए वही गोसेवा ईश्वर सेवा के समान पुणे देती है उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर रायपुर से अपनी पढ़ाई शुरू कर दुर्गा महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने डबल m.a. की डिग्री हिंदी तथा राजनीति शास्त्र से ली है। वह गोपालन तथा गौ रक्षा के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा भी कर चुके हैं और वर्तमान में एकल अभियान के तहत पूरे देश में भ्रमण कर गौ रक्षा हेतु कथा वाचन कर रहे हैं और लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गाय के गोबर तथा गोमूत्र से बनने वाले उत्पाद के बारे में भी बताया।

इस दौरान एकल अभियान की जामताड़ा के अध्यक्ष प्रयागराज अग्रवाल सचिव संजय परशुराम का विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनूप राय भाजपा नेता राजेंद्र राउत रविंद्र ओझा कार्यक्रम प्रभारी प्रभारी,प्रदीप स्विंग,अयुस तिवारी, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *