बोकारो । बोकारो जिले के फुसरो स्थित बेरमो वाणिज्य कर आयुक्त कार्यालय में ACB की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे धनबाद एसीबी कार्यालय लाया गया। जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि बेरमो के लखींद्र महतो नामक युवक ने जीएसटी नंबर के लिए विभाग को आवेदन दिया था। जिसके एवज में सेल्स टैक्स ऑफिसर मो इमरान के कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार ने तीन हजार रुपये के रिश्वत की मांग की। जिसके बाद शिकायतकर्ता लखेंद्र महतो ने मामले की जानकारी एसीबी कार्यालय को दिया। जहां से टीम गठित कर फुसरो स्थित वाणिज्य कर आयुक्त कार्यालय पहुंची।
वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार को शिकायतकर्ता से रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। वही एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार को धनबाद कार्यालय ले आयी।