निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे मुर्गाबनी कालीपाथर मोड़ के पास तीन युवक का शव सड़क किनारे मिला है। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना थाना को दिया जिसके बाद तीनों शवों को 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। मृतक तीनों युवकों का पहचान नयन बावरी उम्र 22 वर्ष, जीवन बावरी उम्र 27 वर्ष और शिवा बावरी उम्र 17 वर्ष गांव बेलबेरी थाना फतेहपुर के रूप में हुई। तीनों युवकों में दो मृतक आपस में भाई हैं वहीं तीसरा युवक उसी गांव का ही है।
मृतक के परिजन रमेश बावरी ने इन तीनों युवकों को बहुत खोजबीन किया जिसके बाद इन्हें पता चला की तीनों युवकों की मौत हो गई और सदर अस्पताल में शव है। सदर अस्पताल पहुंचे दिनेश बावरी ने बताया की तीनों युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर बाजार करने बगदाहा जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमें तीनों युवकों की मौत हुई है।