निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । बेना काली मंदिर खेल मैदान में राजकुमारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 14 एवं 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा खेल महोत्सव 2022 का आयोजन जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के देखरेख में किया जा रहा है । इससे संबंधित तैयारी को लेकर आज नगर स्थित सरखेलडी में तरुण गुप्ता के अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आयोजन समिति के अध्यक्ष तरुण कु. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे जिले के विभिन्न खेलों के 700 बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं 100 ऑफिशियल भाग ले रहे हैं और यह खेल महोत्सव जामताड़ा के लिए ऐतिहासिक होगा। इस प्रतियोगिता को सफल आयोजन से संबंधित पूरी तैयारी कर ली गई है ।
हमारा प्रयास है कि हम जामताड़ा के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म दें जिससे कि यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी को खेल प्रदर्शन करने में सहूलियत हो । आयोजन समिति के सचिव दीपक दुबे ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा खेल महोत्सव 2022 में 8 खेलों का आयोजन होना है जिसमें मुख्य रुप से फुटबॉल , कबड्डी , खो-खो ,आत्या – पात्या, हैंडबॉल , योगा , कैरम एवं स्लिंगशॉट ” गुलेल “सभी खेल का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता होना है । लेकिन स्लिंगशॉट “गुलेल” खेल का एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगा जिसमें प्रदेश के सात जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 14 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे होना है ।
इस प्रतियोगिता को भव्य बनाने को लेकर सारे खेल के सब कमेटी के कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जो अपने – अपने खेल स्पर्धा को संपन्न कराएंगे और सारे खेल एक ही दिन एक ही मैदान में शुरू किया जाएगा जो कि जामताड़ा के इतिहास में प्रथम बार होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आधार पर विभिन्न खेलों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ियों का चयनित होगा और हमारा प्रयास है कि इस तरह का प्रतियोगिता का आयोजन कर आने वाले भविष्य में और खेलों को लेकर एक वृहद खेल महाकुंभ का आयोजन हो। आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अरविंद ओझा , इम्तियाज अंसारी, रामदास देवानंद , सूरज कु. पासवान, परिणिता सिंह, भास्कर चांद , संजीव सेन , सोनू मल्लिक उपस्थित थे।