किसानों को 90%अनुदानित दर पर मिलेंगे बीज- जीप सदस्या
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के बरियठ नोडल पैक्स में शुक्रवार को बीज विक्रय केंद्र का उदघाटन किया गया। जिप सदस्य श्रीमती रेणु देवी ने विधिवत नारियल फोड़कर और फीता काट कर बीज विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होनें कहा कि ईचाक क्षेत्र सुखाड़ घोषित होने के कारण सरकार द्वारा किसानों को 90% अनुदानित दर पर गेहूं, चना, सरसों समेत कई उन्नत बीज उपलब्ध कराया गया है। जो किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। किसान महंगाई की मार से बचते हुए रिकॉर्ड पैदावार कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे। पैक्स अध्यक्ष विकास कृष चंद्र उर्फ राजू मेहता ने कहा कि जिन किसानों को बीज लेना है रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार कार्ड, मोबाइल
एवं कितना बीज चाहिए अपने अपने क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष से लिखित लेकर आये। सभी क्षेत्रों के पैक्स अध्यक्षो को नोडल पैक्स बरियठ से बीज उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, पूर्व प्रमुख अयोध्या मेहता, पैक्स अध्यक्ष कंचन मेहता, बीरेंद्र मेहता, गिरधारी मेहता, राजेश मेहता, रामदीप मेहता, किसान मित्र दिगंबर कुमार मेहता, अनिल साहू, अशोक मेहता ,महेंद्र मेहता ,राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश मेहता, नागेश्वर मेहता समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे ।