रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड़ के करियातपुर पंचायत स्थित हाई स्कूल मैदान चंदा में गुरुवार को आपकी योजना ,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीटीओ विजय कुमार, प्रमुख पार्वती देवी, जिप सदस्य रेणु देवी, बीडीओ रिंकू कुमारी, सीओ मनोज कुमार महथा, मुखिया मोदी कुमार, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न जन कल्याण कारी सरकारी योजनाओं और समस्याओं के 681आवेदन पड़े जिसमे 411 मामले का निष्पादन किया गया।
वहीं 270 लंबित आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारी को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। 63 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई। शिविर में 145 बृद्ध व असहाय लोंगो ने पेंशन के लिए आवेदन किया जिसमे 100 आवेदन ऑनलाइन किया गया, खाध आपूर्ति से जुड़े सभी 151 मामले एवम मनरेगा से सभी 24 मामले का निष्पादन ऑनस्पॉट किया गया। 106 लोगों का ई श्रम के लिए ऑन लाइन किया गया, इसके अलावा पीएम आवास के लिए 70 लोगों ने आवेदन दिया। इस दौरान बीआरपी नरसिंह महतो, मनरेगा लेखापाल रामचंद्र यादव के अलावा प्रखंड व अंचल के सभी विभाग के कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।