फाइनल मैच में गाड़ी साडम ने कनौदी को 1-0 मैदानी गोल से हराया
रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । अंबेडकर युवा क्लब, मंगुरा द्वारा प्रखंड के मंगुरा स्थित थान टांड मैदान में अयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हो गया। फाइनल मुकाबला अंबेडकर युवा क्लब गाड़ी साडम और बुलेट क्लब कनौदी के बीच हुआ। जहां अंबेडकर युवा क्लब गाड़ी साडम ने बुलेट क्लब कनौदी टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रेणु देवी और विशिष्ट अतिथि मंगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए विजेता टीम अंबेडकर युवा क्लब गाड़ी साडम को प्रथम पुरस्कार के रुप में 16000 रुपए नकद और मेडल देकर सम्मानित किया।
उप विजेता बुलेट क्लब कनौदी टीम को नकद 7000 रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं असिया टीम को तृतीय पुरस्कार में जर्सी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि खेल से मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं आत्मविश्वास और सामाजिक एकता भी बढ़ाता है। खेल में बेहतरीन कैरियर है। खिलाड़ी खेल में उम्दा प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और देश का नाम रौशन करें। मैच के सफल संचालन में क्लब के अध्यक्ष अनिल राम, लाइंस मैन बब्बन राम, अनूप राम, बिक्रम राम, राजन कुमार दीपक रंजन की भूमिका अहम रही। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, पंसस प्रतिनिधि छोटन मेहता, समाजसेवी अशोक कुमार मेहता, गोपाल मेहता, निर्मल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अशोक मेहता, अजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।