निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । गांधी मैदान में परंपरागत ग्राम प्रधान की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें झारखंड विधानसभा के अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति सह बोरिओ विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा पहुँचे। उन्होंने कहा झारखंड राज्य गठन होने का एकमात्र मकसद था कि एसपीटी सीएनटी पेसा एक्ट शक्ति से लागू होगा, इसके फलस्वरूप आदिवासी व मूलवासी को परंपरागत स्वशासन व्यवस्था का लाभ पूर्ण रूप से मिलेगा। लक्ष्य को लेकर लोगों ने अंग्रेज हुकूमत के विरुद्ध लड़ाई लड़ कर सैकड़ों बलिदान को स्वीकार किया। लड़ाई के उपरांत अंग्रेज ने भी आंदोलनकारियों के संघर्ष को लोहा मानते हुए स्वीकार किया कि इन लोगों की लड़ाई जायज है।
एसपीटी तथा सीएनटी लागू होने के बाद भविष्य में भी अनुसूचित क्षेत्रों के मूलवासी आदिवासी का शोषण संभव नहीं होगा। एसपीटी एक्ट सशक्त व समृद्धि कानून तो बनाया गया लेकिन इतने दशक गुजर जाने के बावजूद एसपीटी एक्ट कानून का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। संथाल परगना क्षेत्र में एसपीटी एक्ट की खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है इसका कुपरिणाम यहां के आदिवासी व मूलवासी को भुगतना पड़ रहा है। एसपीटी एक्ट को धरातल पर अनुपालन कराने वाले वरीय तथा कनिष्ठ पदाधिकारी मुख दर्शक बना हुआ है। वर्तमान समय में झारखंडी यों के समक्ष एक ज्वलंत सील सवाल खड़ा हो रहा है जो जब एसपीटी एक्ट ही नहीं बचेगा तो आदिवासी व मूलवासी कैसे बचेंगे।
मैं सदन के बाहर तथा भीतर आरंभ काल से मांग करता रहा हूं कि एसपीटी एक्ट सीएनटी एक्ट आधारित स्थानीय नीति नियोजन नीति व पेसा एक्ट संबंधित नियमावली तैयार कर अनुसूचित क्षेत्रों में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करावे। पेसा एक्ट प्रभाव कारी होता है तो पंचायत स्तरीय चुनाव कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कहां हम हमेशा कहते रहे हैं कि संथाल परगना में एसपीटी एक्ट को धरातल पर प्रभाव कारी बनाने के लिए फिर से एक बार तीर चलाने की जरूरत होगी। ग्राम स्तरीय परंपरागत प्रतिनिधि अपने संगठन को सशक्त व समृद्ध बनाकर अधिकार के प्रति संघर्ष जारी रखें। प्रत्येक जिले में संगठन की समीक्षा बैठक में शामिल होकर आप सबों की समस्याओं के निदान को लेकर प्रयास करेंगे। मौके पर ग्राम प्रधान संघ के जिला शिष्टमंडल ने मांग पत्र बोरियो विधायक को सौंपा।
विधायक ने कहा आगामी विधानसभा की बैठक में ग्राम प्रधान के विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से पटल पर रखा जाएगा और मुख्यमंत्री से समस्याओं के निदान की मांग की जाएगी। बैठक में राज्य सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर चल रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्राम प्रधान को बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अभी निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर संगठन को सक्रिय बनाने के लिए नियमित बैठक संपन्न की जाए। बैठक में अभी निर्णय लिया गया कि आगामी 20 दिसंबर को संथाल परगना स्थापना दिवस है इस उपलक्ष में गांधी मैदान में परंपरागत ग्राम प्रधान के सौजन्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि जनमानस के बीच संथाल परगना स्थापना दिवस के संदेश को तरोताजा किया जा सके।
बैठक में जिला अध्यक्ष अजीत कुमार दुबे, संथाल परगना के महासचिव अरविंद ओझा, जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू,जिला सलाहकार महावीर महतो, दुबराज भंडारी, सलीम अंसारी,कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, जामताड़ा, नारायणपुर, कर्माटांड़ के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः रजाक अंसारी, हेमंत मुर्मू, धनंजय सिंह, मनोजित सरखेल, जयराम राय, साधन मांझी, निताई मंडल, गोपाल राय समेत विभिन्न प्रखंड के ग्राम प्रधान मौजूद थे।