निशिकान्त मिस्त्री

जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/नगर निकायों के विभिन्न पंचायतों/वार्डो में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जामताड़ा । आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों के विभिन्न वार्डो में सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड के कुशबेदिया, नारायणपुर प्रखंड के झिलुवा, करमाटांड़ प्रखंड के बिराजपुर, नाला प्रखंड के मडालो, कुंडहित प्रखंड के खाजूरी एवं फतेहपुर प्रखंड के झिनाकी सहित नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या 9 एवं 10 तथा नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड संख्या 7 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों/कार्यालयों के 20 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें कृषि, पशुपालन, विद्युत, निर्वाचन, कल्याण, वन एवं पर्यावरण, जेएसएलपीएस, पंचायत सचिव, मुखिया, प्रखंड पंचायती राज, ई श्रम नियोजन, आधार पंजीयन एवं करेक्शन, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा (सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण एवं राशन वितरण संबंधित) एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनका आवेदन प्राप्त किया गया एवं योग्य लाभुकों को कैंप में ही अहर्ता के अनुसार योजना से जोड़ा गया। जिससे लाभुकों के द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया गया।

वहीं कार्यक्रम स्थल पर ही सर्वजन पेंशन, जाति, आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्र का निर्गमन, लगान रसीद, हरा राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आधार अपडेशन, ई श्रम कार्ड जैसे समस्याओं से संबंधित आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। वहीं लंबित समस्याओं को संबंधित विभाग/पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु अग्रसारित कर दिया गया। इस मौके पर सभी प्रखंडों में जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *