धनबाद । तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क पार करने के दौरान बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी ।टक्कर में बाइक सवार 15 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि मृतक का परिजन बाल- बाल बच गये । गोविन्दपुर फकीरडीह का रहने वाला मृतक अब्दुल मदीन, अपने मौसा को लेकर राजगंज से आ रहे थे तभी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के । NH 19 बीएस एस पेट्रोल पंप के सामने हुई घटना मृतक कक्षा 7 वीं कक्षा का छात्र था । सुचना पाकर SNMMCH पहुंचे मृतक के परिजन ।