निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को नाला जे एस एल पी एस कार्यालय से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कोसल योजना के सौजन्य में पांच कैंडिडेट्स कोसल प्रशिक्षण हेतु देवघर रवाना हुए।बताते चले कि उक्त सभी कैंडिडेट्स को देवघर में लॉजिस्टिक का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार महेया कराया जाएगा।मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक गणेश महतो ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कोसल योजना से युवाओं के हौसले को नई उड़ान मिल रही है।आज हमारे समाज के जो युवा ताश के पन्नो के साथ अपने दिन गुजार रहे थे वे अब रोजगार करते हुए नजर आ रहे हैं।जो नोकरी के दर दर भटक रहे थे,मानो आज उनके घर रोजगार की नई पतंग खुद उड़ कर आई है।
आगे सेफ एड्यूकेटेड पी आई के मोबिलाजर केशव चंद्र महतो ने कहा कि डी डी यू जी के वाई के तहत सभी युवाओं को रोजगार के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।डी डी यू जी के वाई से क्षेत्र के युवक युवती को देवघर में लॉजिस्टिक का नि शुल्क ट्रेनिंग के उपरांत शत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।मौके पर बी पी एम गणेश महतो,एडमिन कृष्ण गोपाल पाल,क्लस्टर समन्वय परिमल यादव,शिशिर माजी, मोबिलाइजर केशव चंद्र महतो, जे आर पी बबली यादव पूजा मिश्रा सहित विभिन्न क्लस्टर के कॉर्डेनेटर मोजूद रहे।
