रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय, ईचाक में एनएसएस इकाई के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने प्रकृति द्वारा पृथ्वी की रचना पर सुन्दर व्याख्या देते हुए कहा कि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान को होती है, पृथ्वी वह सब हमें प्रदान करती है।

अतः पृथ्वी को सुंदर बनाना ही वास्तविक निवेश है। इसी भावना के साथ विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। सचिव शंभू कुमार ने छात्र – छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि हुए कहा कि दुनियां के 50 वायु प्रदूषित शहरों में 35 भारत के हैं। जो बेहद चिंता जनक है। अगर अभी भी नही संभले तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे घर गैस चैंबरों में तब्दील हो जायेंगे। प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि जीवन की मुद्रा जीवन है पैसा नहीं। ऊर्जा एवं सांस,पानी एवं पोषण की जीवंत मुद्राओं के प्रवाह से हमारी धरती हमें अपने और पृथ्वी परिवार से जोड़ती है।

जो हमें प्रकृति ने उपहार में दिया है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को पृथ्वी को सुंदर बनाने के लिए अपने जीवन में पांचपेड़ लगाने की शपथ दिलाई गई। मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवक मनीष कुमार यादव, मन्नू यादव, शिवनंदन रजक,विशाल कुमार मेहता,नवनीत कुमार,मुनाजिर अंसारी,अंकित कुमार दास,चंपा कुमारी,बादल कुमार,आशीष कुमार आदि ने भी अपना योगदान दिया।

मंच संचालन चंपा कुमारी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रत्नेश कुमार दीपक प्रसाद,अजय उरांव, रेयाज अहमद, अजीत हंसदा,आशीष पांडेय,गायत्री शर्मा, संगम कुमारी, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, राज कुमार,अल्कामा शाहीन,सुनीता टोप्पो संजय प्रजापति, ललिता देवी की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *