रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के आरएम प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चंदा में नियमित पढ़ाई न होने से तंग आकर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के खिलाफ़ जमकर बवाल काटा और कई गंभीर आरोप लगाएं। हाथों में तख्ती लिए विद्यालय के सैकड़ो छात्र- छात्राओं ने रोड मार्च निकाला, जो विद्यालय से निकलकर करियातपुर चंदा चौक होते हुए वापस विद्यालय विद्यालय गेट के पास जाकर धरना में तब्दील हो गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षक शिक्षिकाओं के खिलाफ़ नारे लगाए, विद्यालय में नियमित पढ़ाई करवाने, अयोग्य शिक्षक शिक्षिकाओ को विद्यालय से हटाने सहित कई मांग करने लगे। इस दौरान विद्यालय के छात्र सुमित कुमार, सतीश कुमार, सुजीत कुमार, मुसैक अंसारी, सुजाता, अंजली कुमारी, शीतल कुमारी, पीयूष कुमार, सौरभ कुमार, आकाश गुप्ता समेत कई विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि शिक्षक शिक्षिका विद्यालय में नियमित पाठयक्रम पढ़ाने में रुचि नहीं लेते, विभिन्न फॉर्म भरने के लिए मनमाना फीस वसूलते हैं, छात्र छात्राओं से पानी भरने, टॉयलेट और टंकी साफ कराने, विद्यालय परिसर की सफाई करने को मजबूर करते हैं। काम नहीं करने पर प्रैक्टिकल में मार्क्स नही देने और नाम काट देने की धमकी दी जाती है। उन्होनें विद्यालय में चिकेन बनाने समेत कई आरोप भी शिक्षक शिक्षिकाओं पर लगाया।
क्या कहते हैं शिक्षक
इस दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रौनक नाज़ मेडिकल छुट्टी पर हैं। उन्होनें फोन पर बताया कि घटना को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे किसी के बहकावे में न आकर अपनी पढ़ाई जारी रखें। अगर शिक्षको की गलती होगी तो उन्हे दंड मिलेगा। शिक्षिका शिल्पी कुमारी, पिंकी कुमारी और सुनिता कुमारी ने विद्यार्थियों के आरोप का खंडन करते हुए बताया कि विद्यालय में नियमित पढ़ाई होती है। कोचिंग के कारण विद्यार्थी हमेशा देर से विद्यालय पहुंचते हैं और अटेंडेंस बन जाने के बाद विभिन्न प्रकार का बहाना बनाकर विद्यालय से छुट्टी लेकर जाने के फिराक में रहते हैं।
बच्चे अनुशासित हों, पढ़ाई के प्रति एकाग्र हो, हमारा यही प्रयास रहता है। उन्होनें बताया कि विद्यालय में 650 से अधिक विद्यार्थी पर मात्र 6 टीचर है जो पर्याप्त नहीं है। वहीं विद्यालय में चपरासी, गार्ड, सफाईकर्मी की कमी है। विद्यालय के गैर शिक्षण कार्य भी शिक्षको को ही करना होता है। इससे थोड़ी बहुत समस्या उत्पन्न होती है। मौके पर पहुंचे अभिभावक और कुछ गणमान्य लोगों ने बच्चों को समझा बुझाकर घर वापस भेजा। मौके केएन उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविन्द्र चौधरी, राकेश कुमार, प्रेमचंद कुमार पंत, पर प्रो रामप्रकाश मेहता, गणेश नारायण गुप्ता, आनंद राणा, संजीव कुमार, नीतीश उपाध्याय, शंकर मेह एचता, विवेक कुमार, रफीक आलम, पत्रकार रामशरण शर्मा, हृदयांशु कुमार, गुलशन कुमार, शुभम कुमार, सुमन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
