निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । दुर्गा पूजा के सुअवसर पर महा अष्टमी पूजा के दिन नगर पंचायत जामताड़ा अध्यक्ष रीना कुमारी को शहर स्थित अलग अलग पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा पूजा पंडाल में पुष्पगुच्छ और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने शहर के दुमका रोड पूजा पंडाल और गांधी मैदान पूजा समिति पंडालों का भ्रमण कर समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। आपको बता दे की दुर्गा पूजा के सुअवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी के नेतृत्व में नगर पंचायत के द्वारा शहर में दुर्गा पूजा का सफल संचालन को लेकर समुचित जनहित व्यवस्था और विषेश साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

रीना कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा की आज महाअष्टमी पूजा के रात्रि विशेष साफ सफाई अभियान नगर पंचायत के माध्यम से चलाया जाएगा। शहर के पूजा समितियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष रीना दीदी के जनहित कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया। दुर्गा पूजा के सफल संचालन को लेकर रीना कुमारी के नेतृत्व में सभी संबंधित वार्ड पार्षद, नगरकर्मी गण,लाइटमैन,सफाई जमादार , सफाईकर्मी दिन रात दुर्गा पूजा के सफल संचालन को लेकर दिन रात जनहित से जुड़े कार्यों में लगे हुए हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा की हर साल की भांति दुर्गा पूजा के सफल संचालन को लेकर नगर पंचायत तत्पर है, इसके लिए नगर पंचायत के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर शहर की सम्पूर्ण साफ सफाई,पूजा पंडालों की साफ सफाई,पेयजल व्यवस्था,स्ट्रीट लाइट व्यवस्था,मूर्ति विसर्जन हेतु तालाब घाट की साफ सफाई व श्रद्धालु आगमन की सुगम व्यवस्था जैसे जुड़े जनहित कार्यों पर युद्धस्तर पर तैयारी की गई।शहर की विशेष साफ सफाई को लेकर अलग अलग दल बनाकर अलग अलग रूट पर साफ सफाई की गई तथा साथ ही पूजा पंडालों की साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई हैं।

पूजा पंडालों में पर्याप्त मात्रा में कूड़ा दान लगवाए गए हैं।श्रद्धालुओं की सुगम व्यवस्था को लेकर सभी चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई। इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए हमने अपनी अपनी अध्यक्षता में कई बार कार्य आकलन के लिए समय समय पर संबंधित वार्ड पार्षदों और नगर कर्मी गण के साथ समीक्षात्मक बैठक की।जिसके परिणामस्वरूप निश्चित रूप से यह विशेष अभियान सफल रूप से संचालित हो रहा हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर को साफ सफाई बनाए रखने में नगर पंचायत की मदद करें ।मौके पर तमाम शहरवासियों के साथ पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *