निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः की गूंज से पूरा जिला भक्तिमय हो गया। नवरात्र की आज महाष्टमी को लेकर सभी माँ दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है। माता रानी को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पूजा पांडालों में भारी संख्या में भक्त पहुँच रहे हैं। मिहिजाम, जामताड़ा, नारायणपुर, नाला, कुंडहित समेत अन्य स्थानों में माँ दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल और सजावट की गई। इन स्थानों में मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन भी की जाती है। सभी पूजा समिति के द्वारा पांडालों में सी सी टी वी कैमरा लगाये हुवे हैं। वहीं प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।
पुराना चेकपोस्ट स्थित दुर्गा मंदिर के पुरोहित श्यामलला ने महाष्टमी को लेकर बताया की नवरात्र की सबसे प्रमुख दिन अष्टमी होती है। आज के दिन महागौरी की आगमन होती है , महागौरी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है।