कतरास । शांति व सदभाव पूर्वक दुर्गा पुजा मनाने को लेकर तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के पांचों पूजा पंडाल सहित पूरे क्षेत्र में मोटर सायकिल से फ्लैग मार्च (बाइक से फ्लैग मार्च किया) इस दौरान सायरन बजाकर असमाजिक तत्वों व शरारती तत्वों को पुजा के दौरान किसी भी प्रकार के उदंड या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवायी करने की बात कही। फ्लैग मार्च तेतुलमारी थाना से निकल कर तेतुलमारी स्टेशन रोड, गंदूवा के दो पूजा पंडाल,वेस्ट मुडीडीह दास बस्ती के बाद पांडेयाडीह स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तेतुलमारी कोलियरी पूजा पंडालों का भी दौरा व निरीक्षण किया।
इस दौरान पूजा कमिटी के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश भी जारी किया , बाइक से फ्लैग मार्च में थाना के निलेश कुमार, अभिराम सिंह , नरेश यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे।