झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । शनिवार की सुबह झरिया- धनबाद मुख्य मार्ग भगतडीह एना इस्लामपुर में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल। घायलों में एक पिता, बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। स्थानीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक संख्या जेएच 10 एसी – 3195 ने बाइक संख्या जेएच 10 एफ – 9848 पर सवार पिता पुत्र और पुत्री को चपेट में ले लिया । घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई । जिसमे बेटी सहित दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही स्थानिय लोगों ने आनन- फानन में तीनों घायल को उठाकर इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम भेज दिया। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने सड़क को किया जाम । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची झरिया पुलिस ।