झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । दुर्गा पूजा को लेकर झरिया के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। दूर दराज से लोग झरिया के मुख्य बाजार मे खरीदारी करने पोहच रहे है। लेकिन झरिया के कई पुराने इमारतें किसी बड़े हादसे को दावत देते नजर आ रहे है ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के हड़िया पट्टी से प्रकाश में आया है जहाँ एक पुराने मकान की दीवार अचानक भरभराकर नीचे गिर गई । इसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति जिसका नाम प्रदीप केसरी बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार की रात लगभग 7:30 बजे हुआ। हड़िया पट्टी के निकट रामचंद्र चौरसिया का पुराना मकान बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रदीप केसरी उस रास्ते से होकर गुजर रहा था, उसी दौरान उक्त जर्जर मकान की दीवार अचानक ढह गयी और मलबे में दब गया.मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे तुरंत निकाला गया और झरिया लाइफ लाइन अस्पताल ले जाया गया, स्थिती गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।