कुमार अजय
कतरास । जोगता थाना क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी अंतर्गत हिंदी ड़ी नोबली स्कूल प्रांगण के कोल डंप में रोजगार की मांग को लेकर झामुमो व जनता मजदूर संघ कुंती गुट व 6/10 के दिनेश पासवान के सैकड़ो समर्थक मौजूद थे। सभी लोग मैनुवाल लोडिंग की मांग कर रहे थे।जबकि प्रबंधन सूत्रों की माने तो उक्त कोयला रोड सेल लायक नही होने के कारण सिर्फ वाशरी में ही जा सकता है। जबकि आज वाशरी के लिये 4 गाड़ी लोड होकर निकलने की सूचना है। शांति व्यवस्था कायम करने के लिये जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मौजूद थी ,सभी आने जाने वालों की जांच व पहचान पत्र देखे जा रहा था।
जोगता, लोयाबाद थाना के अलावे जिला पुलिस थे मौजूद थे। झामुमो के नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने कहा कि हर हाल में मैनुवल लोडिंग शुरू होने तक धरना जारी रहेगा। जनता मजदूर संघ के विशाल वर्णवाल ने कहा कि झामुमो के लड़ाई को जनता मजदूर संघ समर्थन कर रहे थे।दिनेश पासवान ने कहा कि हमलोग नियोजन व मैनुवाल लोडिंग की मांग को लेकर झामुमो के बैनर तले 6/10 के सैकड़ो बेरोजगार महिला पुरुष मुडीडीह कोलियरी के खदान के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये है।वही दूसरे तरफ महागठबंधन – संयुक्त मौर्चा के लोग भी नजर बनाये हुई थे।
मौके पर जेएमएम बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू, गर्मिन नेता दिनेश पासवान, जेएमएस नेता विशाल वर्णवाल, जेएमएम नेता सह समाजसेवी मुकेश गुप्ता,सुरेन्द्र चौहान, रौनक सिन्हा, प्रफुल्ल मंडल, महेंद्र रवानी, संजय मंडल, जय राम दास, राजेश बहादुर सिंह, सज्जाद अंसारी, कृष्णा भुइंया, गुड्डू चौहान, अभिषेक चौहान, जाहिद कुरैशी, गोलू गुप्ता, मनोरंजन भट, धनमेंद्र भुइंया, अभिषेक चौहान, जितेंद्र भुइंया, पानबाबू अंसारी, सूरज भुइंया, मनोज कुमार, प्रमोद भुइंया, लालन भुइंया, गुड्डू चौहान, रौनक चौहान, अर्जुन चौहान, कुमारी जोगिता,रीता देवी, शंकुंतला देवी, इंदू देवी, रिशंति देवी, पिंकी देवी, तेतरी देवी अन्य सहित भारी संख्या में महिला मजदूर मौजूदरहे।