झरिया । लोदना ओपी क्षेत्र मे पीडीएस चावल का कालाबाजारी जोरो पर है, लोदना ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने गुप्त सुचना के आधार पर सिविल ड्रेस में व मुँह पर माकस लगाकर कार्रवाही करके शुक्रवार की सुबह लोदना बाजार मे साइकिल पर पीडीएस का चावल लादकर ले जा रहे एक युवक मो. मिनाहज को पकड़ लिया, युवक से पूछताछ मे युवक ने पुलिस को बताया कि लोदना तिलाईबनी बसती के पीडीएस दुकानदार के गोदाम से चावल व गेहूं मिला कर लोदना बाजार के राशन दुकानदार के घर ले जा रहे थे, पुलिस ने उसको साथ मे लेकर निशानदेही पर घर मे छापामारी किया, तो घर के कमरा मे प्लास्टिक के बोरे में भरे तीन कुंटल पीडीएस चावल को जप्त किया ।
उस समय घर का मालिक घनबाद के आवास गया हुआ था, घर मे दो नौकर था, पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना ले आई, जिसके बाद पीडीएस चावल के सिंडिकेट में हड़कंप मच गया, कई लोगों ने थाना में आकर मामला को सलटाने का प्रयास करने लगें, लोदना ओपी क्षेत्र में पीडीएस कालाबाजारी सिंडिकेट का सबसे सेफ जोन माना जा रहा है, तस्कर के द्वारा लोदना क्षेत्र के सभी PDS दुकानदारों से चावल खरीद कर प्रतिदिन लगभग 30 से 40 क्विंटल चावल टेंपो मोटरसाइकिल व स्कूटर पर लोड कर डिनोबली मोड़ होते हुए बिरसा पुल पार कर बोकारो चंदनकियारी के मानपुर के गोदाम मे खपाया पाया जाता है,
लोदना ओपी प्रभारी चंदन कुमार का कहना है कि एक युवक पकड़ा गया है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है । तीन किंटल पीडीएस का चावल है, लेकिन जांच के लिए एमओ सह झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा को लिखित सूचना दे दिया गया है । उनके जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि पीडीएस का चावल है या नही । उसके बाद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा ।