झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । दुर्गा पूजा और ईद मिलादुन्नबी को लेकर झरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । झरिया थाना प्रभारी पंकज झा, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा, माडा , बिजली विभाग के अलावा क्षेत्र के विभिन्न पूजा कमिटी और मस्जिद कमिटी के सदस्य मौजूद रहे। वही इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने दोनों पर्व को शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की। मौके पर आए विभिन्न कमिटियों के लोगो ने अपनी समस्याओं को उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखने का काम किया जिसका निदान करने की बात उपस्थित अधिकारियों ने कही।
वही मौके पर झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने सभी पूजा कमिटियों को वोलेंटियर रखने, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निश्मन यंत्र लगाने की बात कही।बैठक के दौरान झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने पूजा के दौरान ट्रेफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से व्य्वेस्थित करने की बात कही। शान्ति समिति की बैठक मे मुख्य रूप से भगत सिंह , राजकुमार अग्रवाल , फ़ैज़ अहमद रिजवी , विष्णु त्रिपाठी , अरुण साव , दिलीप आडवाणी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।