झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
बलियापुर । झारखंड पुरोधा स्व. बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर बलियापुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें टुंडी विधायक मथुरा महतो ने शिरकत की । सबसे पहले स्व. बिनोद बिहारी महतो जी के प्रतिमा पर माला व पुष्प चढ़ाकर विधायक मथुरा महतो व अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी । वही आनंद महतो सभागार का उद्घाटन हुआ । विधायक मथुरा महतो ने बताया कि आनंद महतो सभागार का उद्घाटन लोगों की भलाई व मदद के लिए किया गया है । आगे चलकर लोगों को आनंद महतो सभागार से काफी मदद मिलेगी । झारखंड में चल रहे सियासी भूचाल पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर विधायक मथुरा महतो ने कहा कि माननीय हेमंत सोरेन जी की सरकार बिल्कुल सुरक्षित है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है ।
23 सितंबर 1923 को बलियापुर के बड़ादहा गांव में एक साधारण किसान परिवार में जन्में स्व. बिनोद बिहारी महतो ने झारखंड में शिक्षा का अलख जगाया। बलियापुर,राजगंज, चंदनकियारी, चास सहित जगह- जगह लोगों को जागरूक कर दर्जनों स्कूल कॉलेज खोले। समाज में व्याप्त शराबखोरी, बहुपरित्याग, अंधविश्विास के खिलाफ समाजसुधार आंदोलन चलाया।स्व. अटल बिहारी बाजपेई ने इनकी जीवनी पर कहा था कि लोग राजनीति में पैसा कमाने आते हैं लेकिन बिनोद बिहारी महतो राजनीति में पैसा गवाने आए। उन्होंने अपना पैसा झारखंड के लोगों को जागरूक बनाने में खर्च किया उन्होंने कम से कम 45 स्कूल कॉलेजों को धनराशि उपलब्ध करवाई ।
झारखंड सरकार ने उनके नाम पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी बनाया यह हमारे लिए गौरव की बात है। धनबाद लॉ कॉलेज की स्थापना इन्हीं की देन है। आप खूब पढ़ो और आगे बढ़ो जब तक आप पढ़ोगे नहीं तब तक आप अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़ पाओगे ।समाज में पनपी कुरीतियों के खिलाफ आपको लड़ाई लड़नी है ।15 नवंबर 2000 को हमें अलग राज्य की प्राप्ति हुई। अतः हमें अपने समाज को बदलना है ।हमें प्रेरणा लेनी है कि हम समाज को एक नई दिशा दिखाएं।
इंसान मर जाता है पर उसके विचार हमेशा जिंदा जीवित रहते हैं । स्वर्गीय विनोद विनोद बाबू के विचारों को आत्मसात कर हमें समाज हित में देश हित में कार्य करना चाहिए विनोद बाबू का नारा था पढ़ो और लड़ो। शिक्षित होकर ही शिक्षित समाज का निर्माण किया जा सकता है ।