झरिया । झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी के रहने वाले रंजय यादव तीन दिन से न्याय के लिए थाना का चक्कर लगा रहा था जोड़ापोखर के एएसआई सुमन सिंह द्वारा पीड़ित युवक से कार्यवाई करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग किया था । जिसके बाद घायल युवक ने सोमवार को धनबाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी से मिल कर घटना की जानकारी दी । पैसा मांगने के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और जोड़ापोखर थाना के प्रभार प्रभारी महेंद्र कुमार को केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
बताते हैं कि तीन दिन पहले रंजन कुमार के साथ वही के मारपीट करने वाले चिंटू यादव अन्य ने जमकर पिटाई कर दिया। जिसके बाद रंजय का हाथ टूट गया है। रंजय pmch में भर्ती था उसके बाद से न्याय के लिए तीन दिन से थाना का चक्कर लगा रहा था थक हार कर पीड़ित युवक पुलिस उच्च अधिकारियों से मिला और पुलिस पदाधिकारी एएसआई सुमन सिंह के खिलाफ शिकायत की है। हालांकि news365.in इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करती है ।