धनबाद । राजपुरा कोलियरी के बंद खादान में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबे शिबलीबाड़ी रहमतनगर निवासी जमशेद का शव पांचवा दिन मंगलवार को तैरता हुआ मिला।

कुमारधुबी।शिबलीबाड़ी रहमत नगर निवासी आठवीं का छात्र जमशेद आलम ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बंद राजपुरा कोलियरी खदान में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया था। घटना शुक्रवार दोपहर ढाई बजे की है। जमशेद के साथ नहाने गये दोस्तों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *