धनबाद । चलती ऑटो से शातिर बाइक सवार चोर झपट्टा मार कर महीला का बैग लेकर भागे । शहर के हीरापुर से रणधीर वर्मा चौक तक चोर का किया गया पीछा पर चोर भागने में सफल रहा बता दे दुर्गा पूजा नजदीक आते ही सारे चोर उचक्के दिखने लगे है लोग दुर्गा पूजा को लेकर शॉपिंग करने निकल रहे है और चोर उचक्के ऐसे लोगो पर नजर जमाये रहते है
और मौका मिलते ही अपना हाथ साफ करते देरी नहीं करते । जब की वाहनों की चेकिंग के नाम पर पुरे शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की ग्इ है इसके बाबजुद अपराधी घटना को अंजाम देते नहीं तक रहें। वहीँ रणधीर वर्मा चौक पर आई महीला कुछ भी बोलने से परहेज कर रही थी वहीँ ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी ने बताया के महिला के साथ छिनतई की घटना हुई है।