झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । जनता मजदूर संघ महिला मोर्चा के द्वारा सेल प्रबंधन को दिए गए मांगो को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन के उपस्थिति में एक बैठक हुई । जहां जिला प्रशासन की ओर से झरिया के अंचल अधिकारी श्री परमेश्वर कुमार कुशवाहा, प्रबंधन की ओर से मोहम्मद अदनान, मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं अजय कुमार साहब, महाप्रबंधक व यूनियन प्रतिनिधि की ओर से जनता मजदूर संघ की संयुक्त महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह, सविता देवी, शाखा अध्यक्ष नमिता देवी, शाखा सचिव रंजय सिंह, अध्यक्ष जनता मजदूर संघ चासनाला मुकेश ओझा, सचिव जनता मजदूर संघ चासनाला साजन सिंह एवं अन्य महिलाए व युवा साथी मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित थे ।
जहां इस बैठक की शुरुआत में प्रबंधन जनता मजदूर संघ से संयुक्त महामंत्री, अंचला अधिकारी झरिया से प्रमेश कुशवाहा, यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्यों का चासनाला में स्वागत किया । उक्त बैठक में प्रबंधन के द्वारा चासनाला वाशरी की वास्तु स्तिथि से अवगत कराते हुए बताया गया कि शुरू में लोगों के रोजगार की व्यवस्था के आश्वासन को आज की परिस्थिति में पूरा कर पाना संभव प्रतीत नहीं होता । बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार यही कह गया कि वर्ष 2018 एग्रीमेंट को लागू करने के लिए ही आंदोलन किया जा रहा है और उसको लागू करना आवश्यक है ।
अंचल अधिकारी श्री कुशवाहा ने जनप्रतिनिधियों से रोजगार दिलवाने के आश्वासन को लेकर प्रबंधन की सीमाओं को रेखांकित किया । वही पर प्रबंधन पक्ष को उन्होंने कहा कि आंदोलन कारियों कि उम्मीद को पूरा करने के लिए प्रबंधन को भी प्रयास करना चाहिए । इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि यूनियन के द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2022 को दिए गए मांग पत्र पर प्रबंधन के द्वारा चासनाला कोलियरी के भूमिगत एवं खुली खदाने वाशरी एवं बालू घर में पूर्व उत्पादन का स्तर बहाल होने पर सकरात्मक रूप से विचार किया जाएगा ।
उसी प्रकार यूनियन एवं आंदोलनकारियों द्वारा भी शांत एवं सकारात्मकता परिवेश बनाए रख जाएगा। ताकि कोलियरी एवं वाशरी के उत्पादन का स्तर बढ़ाया जा सके । ताकि उसे निकले अवसरों का लाभ काम करने वालों को भी मिल सके।