निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आसमानी बिजली गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांववासी दिलीप मंड़ल के 15 वर्षीय पुत्र नितेश मंड़ल औऱ हीरालाल मंड़ल के 16 वर्षीय पुत्र मंटू मंड़ल साइकिल से ट्यूशन पढ़ने श्यामपुर गांव की ओर जा रहे थे । इस दौरान रास्ते में भैयाडीह गाँव से आगे आसमानी बिजली गिरने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चों को उपचार हेतु सीएचसी नारायणपुर लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया। धनबाद ले जाने के क्रम में दोनों बच्चे ने दम तोड़ दिया।

दोनों बच्चे 11 वीं के थे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा और ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता के अनुसार आक्रोशित लोगों ने उनके साथ मारपीट किया मारपीट में उनके सिर पर चोट आई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौके पर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा,सीओ प्रदीप कुमार महतो,पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह,थाना प्रभारी अभय कुमार पहुँचे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे भी पहुंचे उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। स्वजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *