निशिकान्त मिस्त्री

झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाईटी, जामताडा के द्वारा SCA to TSS योजना के अंतर्गत APP Agreegate के सहयोग से 100 लाभूकों को 03 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण हुआ संपन्न

जामताड़ा । आज झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाईटी, जामताडा के द्वारा SCA to TSS योजना के अंतर्गत APP Agreegate के सहयोग से 100 लाभूकों को 03 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण समाप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, जामताडा अनिलसन लकड़ा के द्वारा किया गया था।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी लाभुकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने की शुभकामनाएं दीं एवं इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने हेतु कहा।

इस प्रशिक्षण के 100 लाभूक पंचायत- चन्द्रदीपा के ग्राम- गोवाकोला एवं चन्द्रदीपा से सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में लाभूकों का APP Agreegate के माध्यम से मशरूम के बैग को बनाने की विधि कूटिटी काटने की विधि, मशरूम स्पॉन को बिछाने की विधि तथा मशरूम से उत्पादन कैसे ले इसका प्रशिक्षण दिया गया। सभी लाभूकों को इस प्रशिक्षण के उपरात खुद 20 मशरूम बैग को बनाकर खेती करना सुनिश्चित करना है। जे०टी०डी०एस० एवं APP Agreegate के माध्यम से प्रत्येक लाभूकों को 20 बैग बनाने के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई गई तथा 01 माह के उपरांत समीक्षा उपरात पुनः इन लाभूकों को मशरूम बैग सामग्री वितरित किया जायेगा। वितरित सामग्री से पुनः 20 बैग का निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *