झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के भागा ITI के समीप ऑटो से गिरकर लगभग 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, मृतक महिला की पहचान जामाडोबा जीतपुर निवासी रूपा देवी के रूप में हुई है। वही घटनास्थल से प्लास्टिक में भरा दवा मिला है और एक डॉक्टर की रसीद मिली है । रसीद के आधार पर ही मृतक महिला की पहचान हो सकी है । घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए । वही सूचना मिलते ही मौके पर झरिया थाना पुलिस भी पहुंच गई । पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएमएमसीएच भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई है ।घटना के बाद सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे रोड जाम हो गया ।
पुलिस अधिकारी,,,,
भागा मोड़ गड़ीवान पट्टी के समीप सड़क दुर्घटना का खबर मिला जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे । स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो से महिला की मौत हुई है और ऑटो वाला फरार हो गया है । फिलहाल मृतक महिला की बॉडी को उठाकर थाने ले जाया जा रहा है, साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है ।