निशिकान्त मिस्त्री


जामताड़ा । पबिया पंचायत के सीकदारडीह गांव में स्थित गौ माता मंदिर में वार्षिक पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। हर वर्ष राधा अष्टमी के अवसर पर यहां वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाता है। इस पूजन पूजन उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष चमेली देवी, भाजपा नेता दुबराज मंडल, सोनू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। गौ माता मंदिर में विधिवत पूजा के उपरांत यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।

महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग लगाई जाती है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद के रूप में खिचड़ी का आनंद लेते हैं। बता दें कि वर्ष 2017 में प्राकृतिक आपदा के तहत वज्रपात से दर्जनों गाय समेत 31 मवेशियों की एक साथ एक ही जगह पर मौत हो गई थी। इस हृदय विदारक घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही गौ माता के मंदिर का निर्माण कराया और वर्ष 2018 से हर साल राधा अष्टमी के मौके पर वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि गौ माता का मंदिर संभवत जिले का एकलौता मंदिर है और यहां पर वार्षिक पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से किया जाता है।

इस पूजन उत्सव को और विस्तृत किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम जन सुविधाओं की यह थोड़ी कमी है जिसे सभी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंदिर तक आने के लिए सड़क और यहां पर समुचित  पेयजल व्यवस्था के लिए एक डीप  बोरिंग लगाने का कार्य कराएंगे। कहा कि अगले राधाष्टमी से पहले सड़क और पेयजल की समुचित व्यवस्था यहां पर कराई जाएगी। मंदिर कमेटी के द्वारा देर शाम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक बादल पाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका आनंद लेने के लिए हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर कमेटी के सदस्य विजय कुमार मंडल, बैजनाथ मंडल, प्रदीप कुमार, गुड्डू राय, धर्मेंद्र रजक, जयदेव रजक, असीम कुमार मंडल, राजू मंडल, जितेन मंडल, सेवा नाथ मंडल, नरेश चंद्र मंडल, छोटे लाल महतो, गोपाल राय, मानिक राय सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *