झरिया । देश मे कोरोना के कारण सरकार द्वारा सिनेमा हॉल आईनॉक्स मल्टिप्लेक्स पर फिल्म दिखने पर दो सालों से रोक लगाया गया था जिसके कारण सिनेमा हॉल कारोबारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था कोरोना कम होते ही फिर से सिनेमा घरों में रौनक वापस आता दिख रहा हैं ।
झरिया देशबंधु सिनेमा हॉल में दर्शकों की भीड़ देख सिनेमा हॉल संचालक अजय अग्रवाल ने कहा की पिछले 5 सालों में पहली बार सिनेमा हॉल हॉउसफूल है. झरिया के देशबंधु सिनेमा हॉल में केजीएफ 2 फिल्म रिलीज होते हैं दर्शकों की भीड़ उमड़ा पड़ी बाहुबली 2 के बाद आज केजीएफ 2 रिलीज हुआ है कोरोना काल के बाद सरकार ने जो अनुमति सिनेमा हाउस को दिया है पूरी तरह से पालन करते हुए दर्शकों को सिनेमा दिखा जा रहा है।