रांची । रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र आदर्श नगर में बच्चे को स्कूल छोड़ कर लौट रहे विमल महली को मारी गोली । गोली मारने का आरोपी द्वारिका सिंह को ड्यूटी में जा रहे जिला पुलिस के जवान संतोष ने खदेड़ कर पकड़ लिया ।घटना के संबंध में बताया जाता है की गुरुवार की सुबह विमल मोहली अपने बच्चे को आदर्श नगर स्थित स्कूल में पहुंचा कर ड्यूटी जा रहा था । इसी दौरान द्वारिका सिंह ने विमल पर गोली चला दी व चाकू से भी हमला कर दिया ।
गोली चलने की आवाज सुन कर जिला पुलिस का जवान संतोष घटनास्थल की ओर गया और आरोपी द्वारिका सिंह को खदेड़ कर पकड़ लिया । जवान ने स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी । फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़कर थाने ले आई है व आरोपी से पूछताछ कर रही है । वहीं घायल को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।