दुमका । दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर दुमका DSP को लेकर बवाल मचा था । अब DSP को अंकिता हत्याकांड मामले की जांच से हटा दिया गया है । DSP नूर मुस्तफा को हटाने की मांग परिवार वालों के साथ भाजपा नेताओं ने भी की थी । पूर्व सीएम और भाजपा नेता रघुवर दास ने भी डीएसपी एसडीपीओ नूर मुस्तफा पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। वही अब इस मामले की जांच निरीक्षक पुलिस अधिकारी करेंगे, जीसकी निगरानी SP स्तर के अधिकारी करेंगे । DSP नूर मुस्तफा के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है ।
पूर्व सीएम ने नूर मुस्तफा को कम्युनल बताया,,,,
वहीं झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कुछ दस्तावेज साझा करते हुए करते हुए कहा है कि अंकिता हत्याकांड में अभियुक्त शाहरुख को बचाने के प्रयास में लगे DSP नूर मुस्तफा के आदिवासी विरोधी एवं कम्युनल होने का यह एक प्रमाण है ।
यह है मामला,,,,,,
आपको बता दें कि विगत 23 अगस्त को सिरफिरे शाहरुख ने एक तरफा प्यार में अंकिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर अंकिता को जिंदा जला दिया था । वहीं घटना के बाद गंभीर स्थिति में अंकिता को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां अंकिता जिंदगी की जंग हार गई और रविवार को इलाज के दौरान अंकिता का निधन हो गया ।