रांची । सीएम हेमंत सोरेन ने अंकिता के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा उन्होंने 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। साथ ही सीएम ने कहा है कि DGP को भी इस मामले में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
सीएम ने एक ट्वीट में कहा- “अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।”
इधर अभियुक्त का दूसरा साथी नईम अंसारी उर्फ छोटू भी जरुआडीह से गिरफ्तार हो गया है। छोटू ही शाहरुख को पेट्रोल उपलब्ध कराया था और घटना के समय दोनों साथ थे। अंकिता की मौत के मामले में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।