लोहरदगा । लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के कचमची गांव में देर रात चोरी के नीयत से आये पांच चोरों को ग्रामीणों ने सरगना सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सड़क के किनारे स्थित अंशु मोबाइल दुकान में चोरी के लिए दुकान से सटे भुनेश्वर साहू के दुकान का छत तोड़ ये दुकान के अंदर प्रवेश कर चुके थे। लेकिन समीप के एक दुकान में सो रहे अरुण साहू ने छत तोड़ने की आवाज सुन लोगों को इसकी सूचना दे दी।
थोड़े ही देर में ग्रामीण दुकान की ओर जुटने लगे। इसकी भनक लगते ही बैग आदि छोड़ सभी चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने तीन चोरों को खदेड़ कर कांजो महुवाटोली के पास पकड़ा। जबकि दो दुकान के समीप ही धर लिए गए। गांव में इस गिरोह को लोग फूंक गेंग के नाम से जानते हैं। वही ग्रामीणों ने सभी चोरों को रस्सी से बांधने के बाद जमकर पिटाई करते हुए गांव में घूमाने का कार्य किया, फिर पूरे मामले की सूचना भंडरा थाना को दी गई। चोरों को पुलिस के सामने ही रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घूमाने का कार्य किया गया।
भंडरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों की भीड़ से चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और प्राथमिकी उपचार कर मामले की जांच में जुट गई है। इनके पास से चोरी की 8 मोबाइल, चार्जर सहित कई समान बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा। कचमची गांव के दुकानदार चोरी की घटना से परेशान थे। कचमची गांव में स्थित सड़क किनारे की सात दुकानों में चोरों ने अबतक 18 बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है।