धनबाद । गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के परसिया में अज्ञात लुटेरों ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को लूट की मंशा से गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए गिरिडीह से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। घटना के संबंध में घायल युवक अमरजीत पांडेय के परिजन का कहना है कि वह अपने काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर अटका से सरिया जा रहे थे। इसी दौरान एक दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक ने उन्हें जबरन रोक लिया। उनसे पैसे की मांग की और पैसे नहीं मिलने पर गोली मार दी। घायल का कहना है कि वह कुछ काम के लिए एक बैंक में भी गए थे।
आशंका है कि अपराधियों को शायद संदेह हुआ हो कि वह बैंक से बड़ी रकम की निकासी किये हो। इसी वजह से वह अपराधियों के शिकार बने। घटना में अपराधियों ने उनकी बाइक भी ले गए। पैसे नही मिलने से गुस्साए अपराधियों ने अमरजीत पांडेय को गोली मार दी, जो कि उनके पैर के जांघ वाले हिस्से में लग गया है। खबर लिखे जाने तक घायल युवक के पैर में लगी गोली को नहीं निकाला गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें गिरिडीह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।