निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा दूषित पेयजल आपूर्ति के विषय को लेकर विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने शनिवार को अजय नदी घाट स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरक्षण किया व नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ मानोज कुमार को माँग पत्र देकर अविलम्ब शहर वासियों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने की दिशा में आग्रह किया। इस मौक़े पर चमेली देवी ने कहा कि आये दिन शहरवासी जामताड़ा नगर पंचायत द्वारा दूषित जलापूर्ति की शिकायत कर रहे है, परंतु नगर पंचायत मूक दर्शक बन चुका है।

आगे उन्होंने कहा की वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुँचने पर यह बात सामने आयी कि पानी की शुद्धीकरण के लिए विभाग की तरफ़ से मुहैया कराए जाने वाला फिटकिरी, ब्लीचिंग पाउंडर नगर पंचायत के द्वारा प्लांट में दिया ही नही जा रहा है। मौक़े पर एक प्रथमदृष्टया ही जल अत्यंत दूषित दिख रहा व इस मौक़े पर विभाग का एक भी कर्मी उपस्थित नही था। आगे उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग हर वर्ष करोड़ों रुपए शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नगर पंचायत को देती है परंतु इस पैसा से फिटकिरी, ब्लीचिंग पाउडर न ख़रीद कर नप के दोषी पदाधिकारी इसका बंदरबाँट करने में व्यस्त हो जाते है।

नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार का कोप भाजन जामताड़ा वासियों को दूषित जल पीकर बनना पड़ रहा है। इस दूषित जल से आये दिन लोग विभिन्न बीमारियों की गिरफ़्त में भी आ रहे पर नप को इसकी चिंता बिलकुल नही है। शहर वासियों ने एक पब्लिक पिटीसन कार्यपालक पदाधिकारी के नाम उन्हें सौंपी है व वे खुद नगर विकास को पत्र भेज कर इस विषय में कार्यवाही के लिए आग्रह करूँगी व तत्काल कार्यपालक पदाधिकारी से अजय नदी से आपूर्ति हो रही पेयजल को शुद्ध कर उसे आपूर्ति करने की माँग की हूँ। इस मौक़े पर बिजय राउत, संजीत सिंह, राजू महतो, लाल्टू कुमार, मनोज महतो, अष्टम महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *