रांची । झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है । यूपीए के विधायक तीन बसों में सवार होकर सीएम आवास से निकल गए हैं । तीनों बसों को सीएम आवास के पीछे वाली गेट से निकाला गया है । सूत्रों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन अपने सभी विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए हैं । इनमें कांग्रेस और झामुमो के विधायक शामिल हैं । एक बस में खुद सीएम हेमंत सोरेन भी बैठे हुए हैं । सुबह से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि हेमंत सोरेन अपने विधायकों को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं ।