निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । सुनील सोरेन सांसद दुमका, परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल की उपस्थिति में आज बोदमा छोर एप्रोच पर स्थित समपार फाटक सं. 9/बी/टी के स्थान पर नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 419 (बोदमा छोर अप्रोच) और राज्य राजमार्ग (जामताड़ा छोर अप्रोच) को जोड़ने वाली नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया। सांसद ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को इस परियोजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रोड ओवरब्रिज के बनने से इस क्षेत्र के लोगों की दीर्घ प्रतिक्षित आकांक्षाएं पूरी हुई है। इससे रेल लाइन पार करने को लेकर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने रेलवे द्वारा कुछ नई परियोजनाओं पर काम किए जाने को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को मदद मिलेगी।
यह समपार फाटक सं. 9/बी/टी झारखंड के जामताड़ा जिले के जामताड़ा और बोदमा स्टेशनों के बीच स्थित है। उल्लेखनीय है कि इस रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य 05.03.2016 को शुरू हुआ था और इसे पूर्व रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा ₹.28.93 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरी की गई है।
यह रोड ओवर ब्रिज झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) 419 और राज्य राजमार्ग (स्टेट हाइवे) के बीच स्थित है। इस रोड ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा होने और इसके चालू होने से इस क्षेत्र में सभी प्रकार के सड़क वाहनों और उपयोगकर्ताओं लिए निर्बाध और जामरहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
अब पहले से भी अधिक वाहन इस रूट पर सहजता से आवागमन कर सकते हैं। साथ ही, यहाँ के व्यस्त समपार फाटक पर वाहनों द्वारा प्रतीक्षा के लिए समय नष्ट ना होने के परिणामस्वरूप इस सड़क पर यात्रा में लगने वाले समय में काफी बचत होगी। समपार फाटक के बंद होने से सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। इस प्रकार आमतौर पर झारखंड के और खास तौर पर इस क्षेत्र विशेष के आर्थिक विकास की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
रेलवे के दृष्टिकोण से इस व्यस्त समपार को बंद करना रेलवे द्वारा अपने वर्तमान नेटवर्क से रक्षित समपार फाटक को हटाने के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।। इससे यात्री और मालगाड़ियों की सुरक्षा में काफी वृद्धि होगी। इसके अलावा इससे रक्षित समपार के संचालन और रखरखाव की लागत में प्रति वर्ष 20 लाख रुपये तक बचत होगी।
इसके बाद परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने मधुपुर और महेशमुंडा स्टेशनों का निरीक्षण भी किया