निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज जामताड़ा जिले के गोराईनाला मोड़ में प्रदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार महंगाई चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँच कर बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा किया। महंगाई चौपाल जिले के 17 अगस्त से प्रारंभ हुई कलजो विभिन्न स्थानों में सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में की गई आज समापन के रूप में यह कार्यक्रम गोराईनाल मोड़ में आयोजित किया गया। कांग्रेसीयों ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा की महंगाई को लेकर हमलोग जनता के लिए सड़क पर उतरे हैं। आज केंद्र सरकार जितने प्रकार के खाद्यान्न है जैसे आंटा, चावल, दाल, तेल, मसाला व अन्य जरूरी सामान अत्यंत महँगा हो गया है जो गरीबों के लिए आफत हो गई। सरकार रोजगार नही दे रहे हैं लेकिन देश के लोगों को महंगाई जरूर दिया है। जी एस टी लगाकर महंगाई को बढ़ावा दिया है यहाँ तक कि कफन पर टैक्स लगा दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों का दाम थमने का नाम नही ले रहा है, घरेलू गैस सिलेंडर का दाम तीन गुना हो गया है और सब्सिडी किसी के खाते में नही आता है। जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त कोई भी सामान महंगा नही हुआ करता था।
पेट्रोलियम पदार्थों पर नौ प्रतिशत था आज 15 प्रतिशत हो गया है टैक्स का पैसा कहाँ जारहा है। जनता की गाढ़ी कमाई अब अधिक टैक्स में चला जा रहा है। देश की जनता पर जिस तरह जुल्म हो रही है यह कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी हमलोग जनता के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगें। चार सितंबर को दिल्ली में महंगाई को लेकर महा रैली होगी जहाँ से भाजपा सरकार के खिलाफ विगुल फूंका जाएगा।
