झरिया । भारत के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की चौथी पुण्यतिथि पर झरिया 4 नंबर टैक्सी स्टैंड में कोयलांचल नागरिक मंच के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान 4 नंबर में काफी संख्या में कोयलांचल नागरिक मंच के सदस्य व भाजपाई मौजूद रहे । लोगों ने स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि दी ।
उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके कई साहसिक व निडर निर्णय के बारे में विस्तार से लोगों को बताया । मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार अग्रवाल, अरुण साव, उचित महतो, अरिन्दम बनर्जी, सत्यनारायण भोजगडिया, शिवचरण शर्मा, विष्णु त्रिपाठी, पान समाज के राजकुमार तांती, श्रीकांत अम्बष्ट, सरवन राम, चतुरघुन सिंह आदि लोग मौजूद थे ।
