भगतडीह । पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ धूम- धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस । आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरा देश तिरंगे के रंग में रंग गया । वहीं सोमवार को बस्ता कोला विक्ट्री साइडिंग में असंगठित मजदूर मोर्चा के नेता नीतीश कुमार पासवान ने झंडा तोलन किया मौके पर चंदन व्यास नरेश व्यास नरेश शाह राम नारायण चौहान रॉकी पासवान रोशन पासवान नागेंद्र यादव अशोक राम नंद लाल दास क्रांति स्वर्णकार दहिया देवी कलावती देवी कलावती देवी टुकटुक कुमारी राजनंदनी शिवानी इत्यादि मौजूद थे ।
