धनबाद । पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस । भारत सोमवार को अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । सोमवार को भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर 76वें वर्ष में प्रवेश किया । सोमवार को धनबाद के धैया रोड स्थित अभियान प्लाई परिसर में संचालक अजय अग्रवाल उर्फ ( मंटू जी) के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । इसके पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया और भारत माता की जय नारे लगाए गए । उसके बाद अजय अग्रवाल ने कोयलांचल वासियों समेत पूरे देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्षगांठ की हार्दिक बधाई दी । वही झंडोत्तोलन के बाद लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया ।

आजादी के 75वें वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है और पूरे देश मे हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है । 13 से 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर देशवासी अपने घर पर तिरंगा लगायेंगें । हर घर तिरंगा अभियान के तहत कोयलांचल वासियों ने भी 13 अगस्त की सुबह से अपने- अपने घर के छतों के ऊपर देश की आन, बान और शान तिरंगा को सम्मान पूर्वक लगाया । मौके पर अजय अग्रवाल, यस अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुमित सिंह, पोद्दार, अभिषेक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सूरज, प्रदीप सिंह, काली सिंह, मोनू आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *